Skip to content

मानवाधिकारों पर एक बार फिर अमेरिका ने भारत के लिए कही ये बात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की यात्रा से पहले एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने अतीत में नियमित रूप से भारत में मानवाधिकारों का मुद्दा उठाया है और भविष्य में भी अमेरिका इस मुद्दे को उठाता रहेगा।

Photo by Markus Spiske / Unsplash

जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अगले महीने भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की यात्रा से पहले अमेरिकी प्रशासन से एक बार फिर मानवाधिकारों का मुद्दा उठाया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की यात्रा से पहले एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने अतीत में नियमित रूप से भारत में मानवाधिकारों का मुद्दा उठाया है और भविष्य में भी अमेरिका इस मुद्दे को उठाता रहेगा। बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही है।

मैथ्यू मिलर दैनिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब दे रहे थे जिस पर उन्होंने यह बात कही है।

मैथ्यू मिलर ने संवाददाताओं से कहा कि हम नियमित रूप से उन देशों के साथ मानवाधिकार संबंधी चिंताओं को उठाते हैं जिनके साथ हम जुड़े रहते हैं। हमने इस विषय को भारत के समक्ष पहले भी उठाया है और हम भविष्य में भी ऐसा करेंगे।

बता दें कि मैथ्यू मिलर दैनिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब दे रहे थे जिस पर उन्होंने यह बात कही है। एक संवाददाता ने मिलर से सवाल किया था कि क्या राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी आगामी भारत यात्रा के दौरान देश में कथित ईसाई उत्पीड़न के बारे में भारत से पूछेंगे?

मिलर ने इस पर कहा था कि हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम ईसाइयों के उत्पीड़न का विरोध करते हैं और हम ऐसे किसी भी धार्मिक समूह के उत्पीड़न का विरोध करते हैं चाहे वह दुनिया में कहीं भी हो।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत ने अतीत में ऐसे आरोपों को गलत सूचना और त्रुटिपूर्ण समझ पर आधारित बताकर खारिज किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मई में   धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कुछ अमेरिकी अधिकारियों द्वारा प्रेरित और पक्षपातपूर्ण टिप्पणी केवल इन रिपोर्टों की विश्वसनीयता को कम करने का काम करती है।

Comments

Latest