Skip to content

अमेरिका में जरूरी है एक बेहतर हेल्थकेयर सिस्टम: AAPI

चार दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस नेता श्रीथानेदार ने कहा कि हमें 'सभी के लिए स्वास्थ्य' का लक्ष्य लेकर काम करना है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में स्वास्थ्य देखभाल को दुरुस्त करने की जरूरत है ताकि सभी के लिए इसकी समान रूप से पहुंच उपलब्ध हो सके।

अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडियन ओरिजिन (AAPI) के 41वें वार्षिक सम्मेलन में नीति निर्माताओं और पेशेवरों ने यह स्वीकार किया कि अमेरिकी स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है। 7 जुलाई को फिलाडेल्फिया में आयोजित इस चार दिवसीय कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी सीनेटर श्री थानेदार, भारत के उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, अमेरिका में भारतीय मूल के राष्ट्रपति पद के दावेदार विवेक रामास्वामी, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर समेत कई सम्मानित सदस्यों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम में देश भर से करीब 1000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए थे।

हर सात में से एक मरीज का इलाज करने वाले चिकित्सकों का यह संगठन अमेरिका का सबसे बड़ा जातीय चिकित्सा संगठन है।

बता दें कि हर सात में से एक मरीज का इलाज करने वाले चिकित्सकों का यह संगठन अमेरिका का सबसे बड़ा जातीय चिकित्सा संगठन है। AAPI संगठन से भारतीय मूल के 1,00,000 से अधिक चिकित्सक जुड़े हुए हैं। इसके लगभग 250 स्थानीय चैप्टर हैं। AAPI के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रवि कोल्ली ने सम्मेलन में बताया कि 40 साल पहले भारतीय मूल के कुछ चिकित्सकों द्वारा संगठन की शुरुआत की गई थी और आज यह उम्मीदों से परे जाकर सफल हुआ है। इसमें हर संभव तरीके से AAPI समुदाय बढ़-चढ़कर योगदान दे रहा है।

AAPI के इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर भी शामिल हुए थे।

चार दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस नेता श्रीथानेदार ने कहा कि हमें 'सभी के लिए स्वास्थ्य' का लक्ष्य लेकर काम करना है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में स्वास्थ्य देखभाल को दुरुस्त करने की जरूरत है ताकि सभी के लिए इसकी समान रूप से पहुंच उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि इसे साकार करने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे।

महिला कांग्रेसी सूसन वाइल्ड इस सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो सकी थीं लेकिन उन्होंने भी इस बात पर अपना समर्थन व्यक्त किया और कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं सभी के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी के लिए सस्ती कीमतों पर इंसुलिन उपलब्ध कराना हमारा फोकस है।

कार्यक्रम में वेंकैया नायडू ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र किसी भी समाज की बेहतरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

वहीं कार्यक्रम में शामिल हुए भारतीय मूल के राष्ट्रपति पद के दावेदार विवेक रामास्वामी ने अपने निजी अनुभव को साझा करते हुए इस बात पर बल दिया कि अमेरिका में प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़ने की पूरी स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा चाहे वह कोई भी हो, उसके माता-पिता कहां से आए हों या उसका सरनेम कोई भी हो उसे देश में सफल होने के लिए हर तरह के मौके मिलने चाहिए। विवेक ने कहा कि अमेरिका एक ऐसा देश है जो हर इंसान को उसका ख्वाब पूरा करने का अवसर प्रदान करता है।

बता दें कि AAPI के इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर भी शामिल हुए थे। आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने सम्मेलन में डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको स्वीकार करना चाहिए कि आप तनावपूर्ण जीवन जीते हैं। जिन मरीजों का आप इलाज करते हैं उनकी तुलना में आप औसतन दस साल कम जीते हैं।

रविशंकर ने सम्मेलन में कहा कि तनाब तब पैदा होता है जब हमारे पास करने के लिए बहुत कुछ होता है लेकिन उसे पूरा करने के लिए हमारे पास पर्याप्त उर्जा या समय नहीं होता। हम न तो समय बदल सकते हैं और न ही उन चीजों की संख्या जो हमें करने की जरूरत हे। ऐसे में उर्जा के स्तर को बढ़ाना ही एकमात्र विकल्प है। यह योग, श्वास तकनीक और ध्यान के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खुश मन आपको शांत रहने देता है, बेहतर निर्णय लेने में मदद करता है और जीवन में समग्र गुणवत्ता में सुधार करता है।

कार्यक्रम में वेंकैया नायडू ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र किसी भी समाज की बेहतरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने सम्मेलन में आए लोगों से स्वस्थ रहने की भारत की प्राचीन परंपराओं और प्रथाओं का अनुसरण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत ने आयुर्वेद, योग और ध्यान के रूप में दुनिया की सबसे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान दिया है। उन्होंने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए योग के अभ्यास को अपनाने पर जोर दिया। नायडू ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर योग को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

Comments

Latest