अमेरिका में दुनिया भर से इस वर्ष की गर्मी में उच्च शिक्षा के लिए आ रहे 4 छात्रों में से एक भारतीय है। यह जानकारी भारत में अमेरिकी दूतावास ने दी है। दूतावास ने बताया कि इस गर्मी में यानी जून, जुलाई और अगस्त में जारी किए गए स्टूडेंट वीजा पाने वालों में हर चार में से एक भारतीय छात्र है।
भारत में अमेरिकी दूतावास ने बताया कि इन गर्मियों के महीनों में रिकॉर्ड स्तर पर 90,000 छात्र वीजा जारी किए गए हैं। यह अमेरिकी छात्र वीजा पाने वाले अन्य देश की तुलना में सबसे अधिक है।
भारत में अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है कि हमने इस गर्मी में जून, जुलाई और अगस्त में रिकॉर्ड संख्या में 90,000 से अधिक छात्र वीजा जारी किए हैं। इस गर्मी में दुनिया भर में लगभग चार में से एक छात्र वीजा यहीं भारत में जारी किया गया था। हम उन सभी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहते हैं जिन्होंने अपनी उच्च शिक्षा लक्ष्यों को साकार करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका को चुना है।
एक्स पर दूतावास ने आगे कहा कि टीम वर्क और नवाचार के साथ हमने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी योग्य आवेदक समय पर अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंच सकें। आपको बता दें कि बीते दिनों भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने जानकारी देते हुए बताया था कि पहली बार अमेरिका के पर्यटक वीजा साक्षात्कार के लिए प्रतीक्षा समय लगभग आधा हुआ है। साल 2023 में दूतावास का लक्ष्य 10 लाख वीजा संसाधित करना है।
मालूम हो कि जून में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीजा की आसान प्रक्रिया को लेकर एक घोषणा की थी और कहा था कि अमेरिका में बसे भारतीय पेशेवरों को अब H-1B वीजा नवीनीकरण के लिए देश छोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं अमेरिका भारत के बेंगलुरु और अहमदाबाद में नए वाणिज्य दूतावास स्थापित करेगा जबकि भारत इस साल सिएटल में एक नया वाणिज्य दूतावास शुरू करेगा।