अमेरिका में अस्थायी कार्य वीजा H1B को नवीनीकृत करने के लिए शुरू किए जाने वाले पायलट प्रोजेक्ट का भारतीय सामुदायिक नेता अजय भूटोरिया ने स्वागत किया है। इस पायलट प्रोजेक्ट की मदद से H1B वीजा धारक अनगिनत भारतीय श्रमिकों को काफी राहत मिलेगी।
सिलिकॉन वैली टेक्नोलॉजी एक्जीक्यूटिव और सामुदायिक नेता अजय भुटोरिया ने कहा कि जिस वक्त व्हाइट हाउस के संयुक्त वक्तव्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वयं इसकी घोषणा की गई उसे देखकर मैं बहुत खुश हुआ।