Skip to content

US-भारत के संबंध कैसे आगे बढ़ें, डिनर राउंडटेबल में हुई महत्वपूर्ण चर्चा

राउंडटेबल डिस्कशन की कामयाबी ये रही कि इसने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं और अमेरिकी सरकार के अधिकारियों को दोनों देशों के संबंधों को आगे ले जाने के लिए अपने विचार और नजरिए के आदान-प्रदान का मंच मुहैया कराया।

डिनर राउंडटेबल में उपस्थित अतिथिगण

भारतीय प्रवासी नेता और उद्यमी अजय भूटोरिया ने अमेरिका-भारत संबंधों को आगे ले जाने के मकसद से हाल ही में गोलमेज रात्रिभोज चर्चा का आयोजन किया। कार्यक्रम में विदेश विभाग की उप सहायक सचिव नैंसी जैक्सन, भारत के लिए USAID की उप मिशन निदेशक करेन क्लिमोवस्की के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, उद्यमशीलता और सांस्कृतिक विरासत का हवाला देते हुए लोगों के बीच आपसी संबंध मजबूत करने पर जोर दिया गया।

राउंडटेबल का आयोजन भारतीय प्रवासी नेता और उद्यमी अजय भूटोरिया के सौजन्य से हुआ।

कार्यक्रम में घरेलू आउटरीच व साझेदारी मामलों की सहायक सचिव की वरिष्ठ सलाहकार जेनिफर मिलर, महिला आर्थिक सशक्तिकरण मामलों की सहायक सचिव की वरिष्ठ सलाहकार राधिका प्रभु और आउटरीच व कांसुलर ब्यूरो, वीजा सेवाओं के मामलों की डिवीजन चीफ जेनिफर सुडवीक्स भी उपस्थित रहे। इनके साथ ही 100 से अधिक भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं, व्यापारिक नेताओं, इनोवेटर्स और नागरिक नेताओं ने भागीदारी की।

कार्यक्रम में विदेश विभाग की उप सहायक सचिव नैंसी जैक्सन मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में विदेश मंत्रालय के अतिथियों ने अमेरिका-भारत संबंधों को आगे बढ़ाने पर अपने विचार और अनुभव साझा किए। चर्चा के दौरान प्रतिभागियों ने भारत और अमेरिका के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया। कहा गया कि दोनों देशों के बीच संबंध उनके साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत में निहित हैं।

कार्यक्रम में 100 से अधिक पदाधिकारी, प्रवासी नेता और अतिथिगण मौजूद रहे।

राउंडटेबल डिस्कशन की कामयाबी ये रही कि इसने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं और अमेरिकी सरकार के अधिकारियों को दोनों देशों के संबंधों को आगे ले जाने के लिए अपने विचार और नजरिए के आदान-प्रदान का मंच मुहैया कराया।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।

डिनर डिस्कशन सिलिकॉन आंध्र विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया जो कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर प्रोग्राम की पेशकश करने वाला अमेरिका का पहला भारतीय-अमेरिकी विश्वविद्यालय है। अजय भुटोरिया ने सिलिकॉन आंध्र विश्वविद्यालय के अध्यक्ष आनंद कुंचीभोटला और उनकी टीम का गर्मजोशी भरे आतिथ्य और रात्रिभोज को प्रायोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Comments

Latest