न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब करने के आरोपी भारतीय को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम शंकर मिश्रा है। इस घटना के सामने आने के बाद अमेरिका की वित्तीय सेवाएं देने वाली नामी कंपनी वेल्स फार्गो ने मिश्रा को वाइस प्रेसिडेंट पद से बर्खास्त कर दिया है।
मुंबई निवासी शंकर मिश्रा वेल्स फार्गो का भारत में संचालन संभालता था। कंपनी ने शंकर को बर्खास्त करते हुए जारी बयान में कहा है कि हमारे कर्मचारी पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार के उच्चतम मानकों का पालन करते हैं... और इस मामले में लगे आरोप बेहद परेशान करने वाले हैं। हमने इस शख्स को वेल्स फार्गो से बर्खास्त कर दिया है।