Skip to content

सबसे लंबी उड़ान! बेंगलुरू से 16 घंटे में सीधे सैन फ्रांसिस्को पहुंचाएगी ये फ्लाइट

यह एयर इंडिया का 14,000 किलोमीटर की दूरी तय करने वाला सबसे लंबा रूट होगा। भारत से आने-जाने वाली यह सबसे लंबी उड़ान होगी। एयर इंडिया अपने 238 सीटों वाले बोइंग 777-200 LR विमान के जरिए इस सेवा को संचालित करेगी। यह सेवा सप्ताह में तीन बार संचालित की जाएगी।

Photo by Raimond Klavins / Unsplash

सैन फ्रांसिस्को से भारत के बेंगलुरू आने-जाने के लिए एयर इंडिया के यात्रियों को अब यहां-वहां उतरकर दूसरी फ्लाइट नहीं लेनी पड़ेगी। एयरलाइंस 2 दिसंबर से भारत और अमेरिका के इन दोनों शहरों के बीच अपनी नॉन स्टॉप उड़ान को फिर से शुरू करने जा रही है। आठ महीने पहले कोविड-19 प्रतिबंधों की वजह से और यात्रियों की घटती मांग के कारण एयर इंडिया ने इस सर्विस निलंबित कर दी थी।

This is an insanely over-photographed subject but I had to take mine, right. I walked all the way from the Vista Point on the other side to Torpedo Wharf, where this shot was taken. It’s an amazing piece of engineering, considering it was built nearly a hundred years ago. Have you been to the Golden Gate Bridge?
2 दिसंबर को फ्लाइट AI175 दोपहर 2:20 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरेगी और 16 घंटे 10 मिनट में 14,000 किमी की दूरी तय करके सैन फ्रांसिस्को पहुंचेगी। Photo by Ragnar Vorel / Unsplash

यह एयर इंडिया का 14,000 किलोमीटर की दूरी तय करने वाला सबसे लंबा रूट होगा। भारत से आने-जाने वाली यह सबसे लंबी उड़ान होगी। एयर इंडिया अपने 238 सीटों वाले बोइंग 777-200 LR विमान के जरिए इस सेवा को संचालित करेगी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest