टाटा ग्रुप की एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने अपने ग्लोबल नेटवर्क को मजबूत और विस्तारित करने का फैसला किया है। इसके लिए एयर इंडिया ने मुंबई से न्यूयॉर्क, पेरिस और फ्रैंकफर्ट के लिए नई उड़ानें शुरू करने के साथ-साथ दिल्ली से कोपेनहेगन, मिलान और वियेना के लिए भी नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू की हैं।
यह विस्तार ऐसे वक्त में हुआ है जब एयरलाइंस अपने बेड़े में नए विमानों को ला रही हैं और मौजूदा विमानों की सक्रिय सेवा में वापसी कर रही हैं। एयर इंडिया के अनुसार नवी मुंबई और न्यूयॉर्क के बीच बी777-200LR विमान का उपयोग किया जाएगा। यह विमान न्यूयाॅर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। 14 फरवरी 2023 से यह उड़ान प्रतिदिन संचालित होगी।