एयर इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को दी जाने वाली छूट में कटौती करने का एलान किया है। एयरलाइन के फैसले के अनुसार अब इन्हें टिकट के किराये में 50 फीसदी की जगह 25 फीसदी छूट ही दी जाएगी। कंपनी ने कहा है कि रियायतों में कमी करने का फैसला बाजार की स्थिति को देखते हुए लिया गया है।
बता दें कि एयर इंडिया को इस साल जनवरी में टाटा समूह ने खरीद लिया था। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बाजार की सभी स्थितियों और डायनेमिक्स को देखते हुए हमने निर्णय लिया है कि अपने किराये को इस इंडस्ट्री के रुख के अनुसार किया जाए।