यदि आप भी हवाई सफर के दौरान शराब पीने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारत की एयरलाइंस ने हालिया पेशाब कांड के बाद हुई किरकिरी और यात्रियों द्वारा नशे में बदसलूकी की घटनाओं को देखते हुए नई शराब नीति बनाई है। इसके तहत यात्रियों को शराब परोसने पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। यात्रियों के अलावा केबिन क्रू के लिए भी नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
एयर इंडिया की नई नीति के मुताबिक हवाई सफर के दौरान यात्रियों को मनमानी मात्रा में शराब पीने की इजाजत नहीं मिलेगी। यही नहीं, अगर यात्री अपने साथ लाई शराब पीना चाहता है तो उसे भी वह उतनी ही मात्रा में पी सकेगा, जितने में वह नशे में धुत्त न हो जाए। यात्रियों की गतिविधियों पर केबिन क्रू मेंबर की नजर रहेगी। यात्रियों को नियमों का पालन कराना केबिन क्रू की जिम्मेदारी होगी। ये भी स्पष्ट किया गया है कि अगर यात्री शराब को लेकर जोर जबर्दस्ती करे तो क्या करना है।