भारतीय एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत आने वाले यात्रियों के लिए कोविड से जुड़े नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। कहा है कि यात्रियों के लिए कोरोना से बचाव का टीका लगवाना जरूरी है। इसके अलावा मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने जैसी सावधानियां बरतने को भी कहा गया है। हालांकि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भारत आने के बाद रेंडम टेस्ट कराने से छूट दी गई है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय बजट एयरलाइंस है जो मिडिल ईस्ट और साउथ ईस्ट एशिया को कनेक्टिविटी देती है। एयरलाइंस के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी COVID-19 महामारी के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय आगमन के दिशानिर्देश जारी किए हैं।