अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों के सबसे पुराने राष्ट्रीय संघों में से एक एसोसिएशन ऑफ इंडियंस इन अमेरिका (AIA) के न्यूयॉर्क चैप्टर ने बीते दिनों अपना वार्षिक पर्व और 35वां दिवाली समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में न्यूयॉर्क के ट्राई स्टेट से काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
एआईए-एनवाई (AIA-NY) के अध्यक्ष हरीश ठक्कर ने समारोह में शामिल होने वाले समुदाय के सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन एक ऐसे अनुभव के रूप में सामने आया है, जिसका न केवल भारतीय समुदाय आनंद उठा रहा है बल्कि शहर की विविध आबादी भी इसकी सराहना कर रही है। बता दें कि ठक्कर को पिछले साल सर्वसम्मति से एआईए के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया था।