Skip to content

न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में फिर पेशाब कांड, आरोपी छात्र बोला- नींद में था...

अमेरिकन एयरलाइंस (AA) ने न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रहे एक भारतीय यात्री को उड़ान के दौरान सहयात्री पर पेशाब करने के मामले में प्रतिबंध लगा दिया है। आरोपी 21 साल का है और अमेरिकी यूनिवर्सिटी का विद्यार्थी है। उसका नाम आर्य वोहरा बताया गया है।

न्यू यॉर्क से दिल्ली जा रहा अमेरिकन एयरलाइंस का विमान (सांकेतिक) (साभार सोशल मीडि)

उड़ते विमान में एक बार फिर शराब के नशे में सहयात्री के ऊपर पेशाब करने का मामला सामने आया है। अमेरिकन एयरलाइंस (AA) ने न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रहे एक भारतीय यात्री को उड़ान के दौरान सहयात्री पर पेशाब करने के मामले में प्रतिबंध लगा दिया है। आरोपी 21 साल का है और अमेरिकी यूनिवर्सिटी का विद्यार्थी है। उसका नाम आर्य वोहरा बताया गया है।

अमेरिकन एयरलाइंस के अनुसार, जॉन एफ. केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़े विमान एए292 में यह घटना हुई। विमान के दिल्ली पहुंचने पर चालक दल ने स्थानीय सुरक्षा एजेंसी को सूचित किया। आरोपी यात्री काफी नशे में था। उस पर यह भी आरोप है कि उड़ान के दौरान वह चालक दल की बातों को नहीं मान रहा था और न ही निर्देशों का पालन कर रहा था। एयरलाइंस ने कहा कि आरोपी यात्री को अमेरिकन एयरलाइंस में अब यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी।

आरोप है कि वह बार-बार चालक दल से बहस कर रहा था और सीट पर बैठने को तैयार नहीं था। यात्री के दुर्व्यवहार के बाद अमेरिकन एयरलाइंस के पायलट ने दिल्ली एटीसी से संपर्क किया और सुरक्षा की मांग की। वहां से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचना दी गई। दिल्ली में विमान के उतरते ही उसे हिरासत में ले लिया गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक आरोपी यात्री को जब विमान से बाहर निकाला जा रहा था, तब उसने सीआईएसएफ कर्मियों से भी दुर्व्यवहार किया।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री आर्य वोहरा के खिलाफ एक व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने की शिकायत मिली है। वह दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी में रहता है और यूएस यूनिवर्सिटी का छात्र है। इस मामले को लेकर भारत के विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइंस से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि एयरलाइंस ने मामले को उचित ढंग से संभाला और जरूरी कार्रवाई की।

वहीं आरोपी आर्य वोहरा का कहना है कि उसने ऐसा जानबूझकर नहीं किया बल्कि नींद में होने की वजह से पेशाब निकल गया था और साथी यात्री पर गिर गया। इसके बाद उसने फ्लाइट स्टाफ से शिकायत कर दी।

इससे पहले पिछले साल एअर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था। न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में हुई इस घटना के 42 दिन बाद आरोपी शंकर मिश्रा गिरफ्तार हुआ। इस घटना के बाद कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया वहीं डीजीसीए ने उसके ऊपर विमान यात्रा करने पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया।

Comments

Latest