अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में चुनाव की बहार है। ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी भारतीय बड़ी संख्या में हैं। लिहाजा सियासी दलों के लिए वह एक प्रभावी वोट बैंक हैं। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में चुनाव (26 नवंबर) से पहले लेबर सांसद डेनियल एंड्रयूज ने धार्मिक स्थलों का दौरा किया और फिर से जीत मिलने पर भारतीय और सिख समुदायों के लिए सांस्कृतिक अनुदान देने का वादा किया।
लेबर सरकार विक्टोरिया के चुनाव में चार साल के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए वोट मांग रही है। यहां भारतीय मूल के 276,770 लोग हैं। पिछले सप्ताह मेलबर्न में न्यू श्री दुर्गा मंदिर की यात्रा के दौरान एंड्रयूज ने वादा किया कि अगर चुनाव में पार्टी फिर से जीत हासिल करती है तो उनकी सरकार भारतीय परियोजनाओं में 10 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी।