भारत सरकार की अग्निपथ योजना के अंतर्गत केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से चुने गए अग्निवीरों का पहला दल भारतीय सेना में शामिल हो गया है। अब इन अग्निवीरों को उनके पद के हिसाब से प्रशिक्षण दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर से चुने गए अग्निवीरों का यह पहला बैच है।
बताया गया कि लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक व चिकित्सकीय परीक्षण के बाद लगभग 200 उम्मीदवारों को चुना गया है। कठिन परीक्षण के बाद इन अग्निवीरों को 24 दिसंबर को श्रीनगर में सेना भर्ती कार्यालय से भेजा गया। अब इन्हें सैन्य प्रशिक्षण के लिए भारतीय सेना की अलग-अलग रेजिमेंट्स में भेजा जाएगा।