उत्तरी कैरोलिना के कैरी में 10 अक्टूबर को नगरपालिका का चुनाव लड़ चुकीं भारतीय अमेरिकी उम्मीदवार सारिका बंसल को एक बार फिर रन-ऑफ इलेक्शन के लिए उतरना पड़ रहा है। दरअसल उन्हें इस चुनाव में 50 प्रतिशत से कम वोट मिले हैं जिसका फायदा प्रतिद्वंदी उम्मीदवार राचेल जॉर्डन ने उठाया और उन्होंने रन-ऑफ इलेक्शन के लिए अनुरोध कर दिया। रन-ऑफ इलेक्शन 7 चुनाव को होगा।
आपको बता दें कि अमेरिका में स्थानीय और राज्य-स्तरीय चुनावों में रन-ऑफ इलेक्शन आम है। दरअसल इन चुनावों में पूर्ण बहूमत प्राप्त करना होता है जोकि 50%+1 वोट होता है। यदि प्रारंभिक चुनाव में कोई भी उम्मीदवार इस सीमा तक नहीं पहुंचता है तो विजेता का निर्धारण करने के लिए शीर्ष दो उम्मीदवारों के बीच एक रन-ऑफ चुनाव आयोजित किया जाता है। मालूम हो कि सारिका बंसल एकमात्र अश्वेत हैं।
Early voting lines in Cary — Mayor unopposed, but big races on ballot for At-Large seat + District B + District D where Sarika Bansal could make history as Cary’s first Indian-American councilmember #NCPol @ABC11_WTVD pic.twitter.com/oHGL9nHlns
— Tom George (@TheTomGeorge) October 5, 2023
सारिका को अब दूसरे स्थान पर रहने वाली रेचल जोर्डन से कड़ी चुनौती मिलेगी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैरी में नगर परिषद की सीट के लिए चुनाव लड़ रहीं एकमात्र अश्वेत सारिका बंसल को 48.67 प्रतिशत मत मिले, जबकि जॉर्डन को महज 28 प्रतिशत लोगों ने ही पसंद किया।
जिला डी में पश्चिम कैरी और चैथम काउंटी के कुछ हिस्से शामिल हैं। राज्य प्रतिनिधि सभा में सेवा करने के लिए पद से इस्तीफा देने से पहले जिले का प्रतिनिधित्व या लियू ने किया था। पिछले साल नवंबर में या लियू के राज्य सदन के लिए चुने जाने के बाद बंसल ने जिला डी सीट मांगी थी। कैरी 180,000 से अधिक निवासियों का घर है। यहां एशियाई अमेरिकी आबादी का 20% हिस्सा हैं।
अगस्त में वेस्ट कैरी के हाईक्रॉफ्ट विलेज के पास में उनके प्रचार के साइन बोर्ड को क्षतिग्रस्त किया गया था। तस्वीर में बंसल के सिर वाली जगह को खरोंचा गया और उसके स्थान पर एक अश्वेत व्यक्ति के चेहरे की तस्वीर लगाई गई। सारिका ने चौंकाने वाली घटना बताया है और कहा कि वह अपने अभियान के खिलाफ बर्बरतापूर्ण और नस्लवाद के कृत्य से दुखी हैं।
सारिका बंसल की पहचान महिलाओं के अधिकारों और बेहतर मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों के लिए एक बड़े पैरोकार के रूप में है। बंसल की वेबसाइट पर कहा गया है कि वह सामुदायिक सेवा के महत्व को जानती हैं। वह भविष्य की पीढ़ियों के लिए शहर की सेवा करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।
सारिका का कहना है कि मैं अपनी बेटी के लिए एक उदाहरण स्थापित करना चाहती हूं कि समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ कुछ भी संभव है। हमें अपने बच्चों को बड़े सपने देखना सिखाना चाहिए क्योंकि यह आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में पहला कदम है। वह यह भी मानती हैं कि कैरी का भविष्य बड़े विचारों और नेतृत्व पर टिका है।
सारिका के मुताबिक हमें अपने शहर की क्षमता को गले लगाना चाहिए। हमें अधिक आवाजों और नागरिक जुड़ाव को शामिल करना चाहिए जिससे हम अपने शहर में रणनीतिक निवेश कर सकें जो आने वाली पीढ़ियों को लाभान्वित करेगा। एक छोटे से व्यवसाय के मालिक और कैरी की निवासी बंसल ने पांच साल पहले मॉरिसविले में राज ज्वेल्स नाम से अपना व्यवसाय शुरू किया था। वह हाल के वर्षों में स्थानीय सरकार में सक्रिय रही हैं।