Skip to content

ऑस्ट्रेलियाः मंदिरों के बाद अब भारत के वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानी हमला

ब्रिस्बेन के टारिंगा उपनगर में स्वान रोड पर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास कार्यालय को 21 फरवरी की रात खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया। ब्रिस्बेन में भारत की कॉन्सुलेट अर्चना सिंह जब 22 फरवरी को ऑफिस पहुंचीं तो उन्हें वहां खालिस्तानी झंडा लगा मिला।

(सांकेतिक तस्वीर)

ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी समर्थकों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने ब्रिस्बेन स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाया है। दूतावास की इमारत पर खालिस्तानी झंडा लगा दिया गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में कई जगहों पर हिंदू मंदिरों पर हमले किए जा चुके हैं। भारत सरकार इसे लेकर पीएम तक से विरोध जता चुकी है।

स्थानीय मीडिया खबरों में बताया गया है कि ब्रिस्बेन के टारिंगा उपनगर में स्वान रोड पर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास कार्यालय को 21 फरवरी की रात खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया। ब्रिस्बेन में भारत की कॉन्सुलेट अर्चना सिंह जब 22 फरवरी को ऑफिस पहुंचीं तो उन्हें वहां खालिस्तानी झंडा लगा मिला। अर्चना ने तुरंत क्वींसलैंड पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आकर झंडा ज़ब्त कर लिया और खतरे की आशंका के बीच भारतीय दूतावास की छानबीन की।

ये खबर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में कई मंदिरों में तोड़फोड़ और धमकियां देने की घटनाओं के कुछ दिनों बाद सामने आई है। महाशिवरात्रि पर दो प्रमुख हिंदू मंदिरों के पदाधिकारियों को फोन करके धमकियां दी गई थीं। क्वीन्सलैंड के गायत्री मंदिर के पदाधिकारियों को खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को कहा गया था। इसी तरह मेलबर्न के काली मंदिर में फोन करके कहा गया था कि भजन और पूजापाठ बंद करने वरना अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी।

ये धमकियां 18 फरवरी को उसी दिन दी गई थी, जब भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम  एंटनी अल्बनीज से मुलाकात में अपनी चिंताओं से साफ-साफ अवगत कराया था। जयशंकर और भारतीय विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने सिडनी और मेलबर्न का दौरा करके तीखे बयान भी दिए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई न किए जाने से खालिस्तानी समर्थकों के हौसले बुलंद हैं।

पिछले महीने मेलबर्न में 15 दिनों के अंदर तीन मंदिरों को निशाना बनाया गया था। 23 जनवरी को मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क स्थित इस्कॉन मंदिर की दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए थे। 17 जनवरी को विक्टोरिया स्थित शिव विष्णु मंदिर पर हमला किया था। 12 जनवरी को मेलबर्न के स्वामीनारायण मंदिर पर असामाजिक तत्वों ने भारत-विरोधी नारे लिख दिए थे।

Comments

Latest