Skip to content

हिंदूफोबिया पर जॉर्जिया के बाद अब इस राज्य ने पेश किया प्रस्ताव

हिंदूफोबिया यानी सनातन धर्म (हिंदू धर्म) और हिंदुओं के प्रति विरोधी और विनाशकारी सोच है। इस सोच की वजह से देश (अमेरिका) के कई हिस्सों में पिछले कुछ दशकों में हिंदू अमेरिकियों के खिलाफ घृणा अपराध देखने को मिले हैं।

अमेरिकी राज्य जॉर्जिया के बाद अब ओहियो दूसरा ऐसा राज्य बन गया है, जिसने हिंदूफोबिया और हिंदू-विरोधी कट्टरता की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया है। विशेष रूप से इसी तरह का एक कदम जॉर्जिया में अप्रैल महीने में उठाया गया था, जहां विधानसभा ने हिंदूफोबिया की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था।

ओहियो राज्य के सीनेटर भारतीय अमेरिकी और हिंदू नीरज अंतानी ने ही हिंदूफोबिया की निंदा करने के लिए यह प्रस्ताव पेश किया है। सीनेटर नीरज ने कहा कि ओहियो के इतिहास में पहले भारतीय अमेरिकी, हिंदू राज्य सीनेटर और देश में सबसे कम उम्र के हिंदू अमेरिकी निर्वाचित अधिकारी के रूप में मुझे आज इस प्रस्ताव को पेश करने पर गर्व है। कैलिफोर्निया में क्या हो रहा है, सिएटल में क्या हुआ है और इस तरह की हिंदूफोबिया की लहर को देखते हुए हमें कार्रवाई करनी चाहिए और हिंदूफोबिया के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए। मैं ओहियो और पूरे अमेरिका में हिंदुओं के लिए हमेशा मजबूत खड़ा रहूंगा।

बता दें कि अमेरिका स्थित कई भारतीय अमेरिकी संगठनों ने सीनेटर नीरज अंतानी के इस कदम का स्वागत किया है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक समीर कालरा ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि ओहियो के अन्य विधायकों को भी इस कदम का समर्थन करने के लिए अंतानी के साथ शामिल होना चाहिए।

ऐसे ही हिंदू अमेरिकन पीएसी, CoHNA और हिंदूएक्शन ने भी सीनेटर नीरत अतानी को इस प्रस्ताव को पेश करने के लिए धन्यवाद कहा है। आपको मालूम हो कि जॉर्जिया ने अप्रैल महीने में हिंदफोबिया की निंदा करते हुए एक काउंटी प्रस्ताव पेश किया था।

जॉर्जिया हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया था कि हिंदू धर्म दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने धर्मों में से एक है। इसके 1.2 अरब से अधिक अनुयायी हैं जो 100 से अधिक देशों में रहते हैं। हिंदूफोबिया यानी सनातन धर्म (हिंदू धर्म) और हिंदुओं के प्रति विरोधी और विनाशकारी सोच है। इस सोच की वजह से देश (अमेरिका) के कई हिस्सों में पिछले कुछ दशकों में हिंदू अमेरिकियों के खिलाफ घृणा अपराध देखने को मिले हैं।

प्रस्ताव में रटगर्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट ‘एंटी-हिंदू 21 डिसइंफॉर्मेशन: ए केस स्टडी ऑफ हिंदूफोबिया ऑन सोशल मीडिया’ का भी जिक्र था जिसमें विस्तार से बताया गया था कि कैसे सोशल मीडिया पर नफरत भरे संदेश हिंदू धर्म के लोगों के लिए वास्तविक जीवन के खतरों में बदल जाते हैं। यह रिपोर्ट जुलाई 2022 में जारी की गई थी।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #Georgia #Ohio #NirajAntani #Hinduphobia

Comments

Latest