बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी के पीछे यूके कनेक्शन सामने आया है। पुलिस इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित बरार के खिलाफ पहले ही केस दर्ज कर चुकी है। अब जांच के दौरान पता चला है कि जिस ईमेल अकाउंट से सलमान खान को धमकी दी गई थी, उसका संबंध यूके से है।
एक्टर सलमान खान के पर्सनल असिस्टेंट को पिछले हफ्ते धमकी भरा ईमेल मिला था। इसके बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईमेल में लिखा था, 'गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देख ही लिया होगा। उसने शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो, देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो। अब समय रहते इन्फॉर्म कर दिया है। अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।'
खबरों के अनुसार, पुलिस ने धमकी भरे ईमेल की जांच के दौरान उस लोकेशन का पता लगाया है, जहां से ईमेल भेजा गया था। साइबर सेल ने पाया कि ये ईमेल यूके के एक मोबाइल नंबर से अटैच ईमेल अकाउंट से किया गया था। मतलब ये कि जिसने भी ये मेल किया, उसका मोबाइल नंबर यूनाइटेड किंगडम का है। अब पुलिस उस शख्स का पता लगाने में जुटी है।
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कुछ दिन पहले एक भारतीय न्यूज चैनल को जेल से दिए इंटरव्यू में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। वह पहले भी कई बार ऐसी धमकी दे चुका है। वह कहता रहा है कि सलमान ने जोधपुर में कई साल पहले काले हिरण का शिकार करके अच्छा नहीं किया है। काले हिरण को बिश्नोई समाज बहुत मानता है। उसकी हत्या हमारे समाज के लिए बेइज्जती की बात है।
गैंगस्टर बिश्नोई कई बार कह चुका है कि वह सलमान खान का अहंकार तोड़कर रहेगा और ये तभी होगा जब वो उसे मारेगा। हालांकि उसका ये भी कहना है कि अगर सलमान खान बिश्नोई समाज की कुलदेवी के सामने जाकर माफी मांग ले तो हम उसे छोड़ देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथी गोल्डी बराड़ पर मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोप है।