न्यूजीलैंड में सेंट्रल ऑकलैंड के सैंड्रिंघम स्थित रोज कॉटेज सुपरेट में भारतीय मूल के 34 वर्षीय कर्मचारी की बुरी तरह से चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। वह एक डेयरी पर काम करता था। बुधवार रात को घटना के वक्त वह डेयरी पर ही था जबकि डेयरी मालिक भारत में छुट्टियां मनाने गए थे।
इस निर्मम घटना से हैरान सैकड़ों नागरिकों और पड़ोसी डेयरी स्टोर के बाहर श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए। हमले में जान गंवाने वाले शख्स की हाल ही में शादी हुई थी। न्यूजीलैंड पुलिस की ओर से उसके परिवार को विक्टिम सपोर्ट की पेशकश की गई है।