डीसी साउथ एशियन आर्ट्स काउंसिल इंक (DCSAACI) ने अपने आगामी हाइब्रिड 11वें वार्षिक डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 2022 का ऐलान कर दिया है। डिजिटल और फिजिकल दोनों तरीकों से आयोजित हो रहा यह फिल्म फेस्टिवल 3 से 20 नवंबर तक चलेगा। इसकी शुरुआत भारतीय अभिनेत्री दीप्ति नवल अपनी किताब पढ़ने और उस पर चर्चा के साथ करेंगी।
इन पर्सन फेस्टिवल 3 से 6 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा वहीं वर्चुअल माध्यम से यह 7 से 20 नवंबर तक आयोजित होगा। 18 दिनों के दौरान इस फेस्टिवल में 58 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 3 नवंबर को दीप्ति नवल के साथ उनकी हालिया किताब 'अ कंट्री कॉल्ड चाइल्डहुड' पर परिचर्चा से होगी।