Skip to content

योग में PhD अब उत्तरी अमेरिका में भी, विवेकानंद विश्वविद्यालय ने शुरू किया प्रोग्राम

योग शिक्षा और शोध को समर्पित इस यूनिवर्सिटी में 10 पीएचडी छात्रों का पहला बैच 2022 के लिए पंजीकृत किया गया है। छात्र कैंसर, न्यूरोलॉजिकल, पाचन तंत्र से संबंधित समस्याओं के हल के लिए योग के रास्ते समाधान ढूंढने का भी काम करेंगे।

दुनिया के प्रथम योग विश्वविद्यालय विवेकानंद योग यूनिवर्सिटी ने भारत से बाहर पहली बार उत्तरी अमेरिका में योग पर पीएचडी प्रोग्राम की शुरुआत की है। योग शिक्षा और शोध को समर्पित इस यूनिवर्सिटी में 10 डॉक्टरल यानी पीएचडी छात्रों का पहला बैच 2022 के लिए पंजीकृत किया गया है। ये छात्र अमेरिका, कनाडा, कतर, फ्रांस और भारत के हैं।

पीएचडी प्रोग्राम ऐसे स्वतंत्र शोधार्थियों को तैयार करेगा जो योग की थ्योरी और दर्शन में नई संभावनाओं की तलाश करेंगे।Photo by kike vega / Unsplash

प्रोफेसर एन श्रीनाथ ने कहा कि हमारे छात्र योग शिक्षा और शोध की यात्रा पूरी करने के बाद दुनिया के हर कोने में अपनी छाप छोड़ेंगे, इसका हमें यकीन है। पीएचडी कार्यक्रम की शुरुआत हमारे लिए आने वाले कल की झलक दिखाने वाला पल है। विश्वविद्यालय ने योग में सर्वोच्च डिग्री पाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए अलग से एमएस-पीएचडी प्रोग्राम भी शुरू किया है।

पीएचडी प्रोग्राम से ऐसे स्वतंत्र शोधार्थी तैयार होंगे जो योग की थ्योरी और दर्शन में नई संभावनाओं की तलाश करेंगे। ये छात्र कैंसर, न्यूरोलॉजिकल, पाचन तंत्र से संबंधित समस्याओं के हल के लिए योग के रास्ते समाधान ढूंढने का काम भी करेंगे। विश्वविद्यालय के शिक्षकों को भी इस नए कदम से काफी सकारात्मक उम्मीदें हैं।

यूनिवर्सिटी में बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के वाइस चेयरमैन और एकेडेमिक्स के वाइस प्रेसिडेंट प्रोफेसर मुरली वेंकटराव ने कहा कि हमारे ग्रेजुएट प्रोग्राम वैज्ञानिक कार्यप्रणाली और तथ्यों पर आधारित हैं। योग को लेकर हमारा पाठ्यक्रम अनोखा और विश्वस्तरीय है। जून 2022 में हमारा पहला ऑनलाइन एमएस (योग) बैच ग्रेजुएट हुआ था।

'द वेस्टर्न एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स एंड कॉलेजेस' (WASC) की ओर से इस विश्वविद्यालय को मान्यता के अंतिम चरण के लिए पहले ही अनुमति मिल चुकी है। यूनिवर्सिटी को उम्मीद है कि यह प्रक्रिया अगले साल तक पूरी हो जाएगी। यही एजेंसी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया जैसे संस्थानों को मान्यता देती है।

Comments

Latest