अमेरिका में भारतीय मूल के फिजिशियन डॉक्टरों की संस्था AAPI के 16वें ग्लोबल हेल्थकेयर शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत के आंध्र प्रदेश में होगा। अगले वर्ष 6 से 8 जनवरी तक यह सम्मेलन आंध्र प्रदेश के नोवोटेल विशाखापट्टनम वरुण बीच पर होगा। AAPI के प्रेसिडेंट डॉ. रवि कोल्ली ने बताया कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन बहुत तेजी से चल रहे हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि शिखर सम्मेलन के अलावा वियतनाम, कंबोडिया और क्वालालंपुर के लिए प्री-GHS/CME टूर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए भी रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूरे देश और विदेश से भी भारी संख्या में फिजिशियन और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स विशाखापट्टनम में इकट्ठा होंगे और मेडिकल क्षेत्र की तरक्की पर चर्चा करेंगे, स्वास्थ्य नीति का अजेंडा तैयार करेंगे और आने वाले वर्षों में विधायिका की प्राथमिकताओं को प्रोत्साहित करने का काम करेंगे।