मालदीव की राजधानी माले में विदेशी कामगारों के घरों में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। खबर है कि जिन 10 की मौत हुई है उनमें नौ भारतीय और एक बांग्लादेशी नागरिक है।
मिली जानकारी के अनुसार जिस इलाके में यह हादसा हुआ है उसे अपमार्केट हॉलिडे डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है। यह दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है। आग में तबाह हुई एक इमारत की ऊपरी मंजिल से ये 10 शव बरामद किए गए।