दुबई में रहने वाले परोपकारी डॉ. सुरिंदर पाल सिंह ओबेरॉय ने दावा किया है कि पंजाब की 70 महिलाओं सहित 400 से अधिक भारतीय महिलाएं यूएई और ओमान में फंसी हुई हैं। इन महिलाओं को बेईमान ट्रैवल एजेंटों ने विदेशी जमीन पर गुजर बसर करने के लिए उनके हाल पर छोड़ दिया है।

ट्रिब्यून में छपे लेख के अनुसार ओबेरॉय ने कहा कि उनके पास यह साबित करने के लिए ठोस सबूत हैं कि इन 400 महिलाओं में से 80 ने मस्कट में भारतीय दूतावास में शरण ली है। एक ही शहर के दो अलग-अलग गुरुद्वारों में भी 66 महिलाओं ने आश्रय लिया हुआ है। इसके अलावा करीब 250 और महिलाएं यूएई के विभिन्न शहरों में रह रही हैं। इनके पासपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज ट्रैवल एजेंटों द्वारा छीन लिए गए हैं।