भारतीय मूल का छह साल का बच्चा नेपाल में 5,364 मीटर की ऊंचाई पर एवरेस्ट बेस कैंप तक चढ़ाई करने वाला सबसे कम उम्र का सिंगापुरी बन गया है। सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार ओम मदन गर्ग ने अपने माता-पिता के साथ अक्टूबर में 10 दिनों तक ट्रेकिंग की। इस दौरान ओम ने लुकला गांव से लगभग 2500 मीटर की ऊंचाई तक चढ़ाई की। यह गांव 2,860 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
सिंगापुर के कैनोसाविल प्रीस्कूल के किंडरगार्टन में दूसरी कक्षा के छात्र ओम ने खराब मौसम, गर्म दिन और सर्द रातों के बावजूद अच्छी तरह से ट्रेकिंग की। गर्ग परिवार 28 सितंबर को लुकला पहुंचा था जो चढ़ाई का शुरुआती बिंदु और बेस कैंप ट्रेक का प्रवेश द्वार है। उनके साथ एक योग्य गाइड और दो कुली भी थे।