Skip to content

'घोटालेबाज' भारतवंशी पर गाज, 26 टेस्ला कार समेत 43 गाड़ियां होंगी नीलाम

नील सुरेश चंद्रन 55 मिलियन डॉलर (करीब 4.5 अरब रुपये) के निवेश घोटाला मामले में मुकदमे की प्रतीक्षा में हिरासत में हैं। जब्त वाहनों में टेस्ला के 26 नए मॉडल, एक पोर्श, एक मर्सिडीज बेंज, एक लैंड रोवर और एक मोटर पोत और ट्रेलर शामिल हैं।

चित्र सांकेतिक (साभार सोशल मीडिया)

मध्य पश्चिम अमेरिकी राज्य नेब्रास्का की जिला अदालत ने कॉइनडील निवेश घोटाले के मास्टरमाइंड नील सुरेश चंद्रन से जब्त 43 वाहनों को बेचने का आदेश दिया है। नील सुरेश चंद्रन 55 मिलियन डॉलर (करीब 4.5 अरब रुपये) के निवेश घोटाला मामले में  अभी हिरासत में हैं। जब्त वाहनों में टेस्ला के 26 नए मॉडल, एक पोर्श, एक मर्सिडीज बेंज, एक लैंड रोवर और एक मोटर पोत और ट्रेलर शामिल हैं।

साभार ट्विटर

नेब्रास्का मैजिस्ट्रेट जज चेरिल ज्वार्ट ने गौर किया कि चंद्रन के खिलाफ मामले के अंतिम नतीजे पर पहुंचने तक इन जब्त वाहनों को संभालकर रखना बहुत महंगा पड़ता, लिहाजा कोर्ट ने उन वाहनों को बेचने का आदेश दिया है।

प्रतिभूति व विनिमय आयोग ने चंद्रन और उसके सहयोगियों के खिलाफ इस साल की शुरुआत में शिकायत दर्ज की थी। इसमें कहा गया था कि धोखाधड़ी का यह मामला 2018 और 2022 के बीच हुआ है। प्रतिभूति व विनिमय आयोग ने पाया कि चंद्रन और उनके सहयोगियों ने झांसा देकर अपने को एक ब्लॉकचेन तकनीक पर काम करने वाली कंपनी कॉइनडील का मालिक बताया।

शिकायत में कहा गया कि चंद्रन ने भोले-भाले निवेशकों को झूठे और भ्रामक वादों में फंसाया। लालच दिया कि कॉइनडील में निवेश से उनके व्यवसाय की तरक्की होगी और उन्हें बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा लेकिन अंतत: कॉइनडील दिखावा भर रह गई।

चंद्रन और उनके व्यावसायिक सहभागी माइकल ग्लैस्पी ने निवेशकों से कहा था कि उन्हें 1000 डॉलर के निवेश पर कई मिलियन डॉलर का रिटर्न मिलेगा। 100,000 डॉलर या उससे अधिक के निवेश पर अरबों डॉलर का रिटर्न मिलेगा। ये भी वादा किया था कि यदि कॉइनडील के साथ सौदा विफल हो जाता है तो व्यक्तिगत रूप से 7 प्रतिशत लाभ वापस दिया जाएगा।

आरोप है कि चंद्रन और ग्लासपी ने गैरी डेविडसन, लिंडा नॉट, एमी मोसेल के साथ मिलकर यह पूरी साजिश रची और घोटाले को अंजाम देने के लिए शेल कंपनियों के जरिए लाखों डॉलर निकालकर अपने ऊपर खर्च कर दिए। जून 2022 में न्याय विभाग ने चंद्रन को कॉइनडील में शामिल होने के लिए वायर फ्रॉड के तीन मामलों और गैरकानूनी आय में मौद्रिक लेनदेन के दो मामलों में आरोपित किया। 5 जनवरी को एसईसी ने सभी पांच संदिग्धों के खिलाफ मामला दायर किया था।

Comments

Latest