दुबई में भारतीय मूल की पांच वर्षीय बच्ची के साथ एक खौफनाक वारदात हुई है। दुबई के पूर्व में अल कुसैस में बच्ची की हाईराइज बिल्डिंग से गिरने के बाद मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस के अनुसार यह घटना 10 दिसंबर रात साढ़े नौ बजे की है।
हादसा अल बुस्टन सेंटर के पास एक फैमिली अपार्टमेंट की नौंवी मंजिल पर एक खिड़की के खुले रहने की वजह से हुआ है। यहीं से वह बच्ची नीचे गिर गई थी। हालांकि पड़ोसियों का दावा है कि यह बहुत छोटी खिड़की है और बच्ची के लिए इसमें आसानी से निकल पाना लगभग असंभव है।