कनाडा में भारतीय मूल की एक सिख महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। कनाडा पुलिस ने संदेह के आधार पर उनके पति को गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। सीबीएस न्यूज के अनुसार ब्रिटिश कोलंबिया, सरे में हरप्रीत कौर (40) के ऊपर चाकू से कई वार किए गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को रात 9.30 बजे के करीब न्यूटन इलाके में चाकू मारने की घटना की खबर मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो हरप्रीत लहूलुहान हालत में मिलीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) के सार्जेंट टिमोथी पीरोटी रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की गंभीर अपराध शाखा के साथ मिलकर इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं।