पंजाब से पिछले महीने कनाडा आए 30 वर्षीय एक सिख की मिसिसॉगा में ट्रांसपोर्ट ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय पुलिस के अनुसार मनप्रीत सिंह मिसिसॉगा की एक फैक्ट्री में काम करता था। सुबह घर से फैक्ट्री के लिए निकला था। जैसे ही वह बस से नीचे उतरा और पैदल आगे बढ़ा, उसी दौरान ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। मनप्रीत को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
बता दें कि पिछले महीने एक 20 वर्षीय भारतीय छात्र कार्तिक सैनी की टोरंटो में साइकिल चलाते वक्त मौत हो गई थी। वह सड़क पार कर रहा था उसी समय एक पिकअप ट्रक ने टक्कर मार दी थी और उसे घसीटते हुए ले गया था। ओंटारियो प्रांतीय पुलिस के अनुसार इस वर्ष अब तक सड़क दुर्घटना में 259 मौतें हो चुकी हैं।