अमेरिका के एरिजोना राज्य में एक जमी हुई बर्फीली झील में गिरकर तीन भारतीय-अमेरिकियों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी है। यह हादसा 26 दिसंबर को दोपहर 3.35 बजे एरिजोना के कोकोनिनो काउंटी में वुड्स केन्यन लेक में हुआ। बताते हैं कि ये लोग जमी हुई झील में बर्फ पर चल रहे थे कि अचानक बर्फ चटक गई और तीनों उसके पानी में समा गए।
कोकोनिनो काउंटी शेरिफ कार्यालय (CCSO) ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि इन लोगों की पहचान नारायण मुड्डाना (49) और गोकुल मेडिसेटी (47) के रूप में हुई है। पीड़ित महिला का नाम हरिता मुड्डाना है। उनकी उम्र का पता नहीं चल सका है। तीनों मूल रूप से भारत के थे और एरिजोना के चैंडलर में रहते थे। चैंडलर फीनिक्स का एक उपनगर है।