Skip to content

एरिजोना में जमी झील पर टहल रहे थे 3 भारतीय-अमेरिकी, अचानक बर्फ चटकी और...

कोकोनिनो काउंटी शेरिफ कार्यालय (CCSO) ने एक बयान में कहा कि हादसे में हताहत हुए लोगों की पहचान नारायण मुड्डाना (49), गोकुल मेडिसेटी (47) और हरिता मुड्डाना के रूप में हुई है। ये लोग जमी हुई झील में बर्फ पर चल रहे थे कि अचानक बर्फ चटक गई और तीनों पानी में समा गए।

Photo by Boo Creations / Unsplash

अमेरिका के एरिजोना राज्य में एक जमी हुई बर्फीली झील में गिरकर तीन भारतीय-अमेरिकियों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी है। यह हादसा 26 दिसंबर को दोपहर 3.35 बजे एरिजोना के कोकोनिनो काउंटी में वुड्स केन्यन लेक में हुआ। बताते हैं कि ये लोग जमी हुई झील में बर्फ पर चल रहे थे कि अचानक बर्फ चटक गई और तीनों उसके पानी में समा गए।

नारायण मुड्डाना (49) और हरिता मुड्डाना की कोकोनिनो काउंटी में लेक में डूबकर मौक हो गई।

कोकोनिनो काउंटी शेरिफ कार्यालय (CCSO) ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि इन लोगों की पहचान नारायण मुड्डाना (49) और गोकुल मेडिसेटी (47) के रूप में हुई है। पीड़ित महिला का नाम हरिता मुड्डाना है। उनकी उम्र का पता नहीं चल सका है। तीनों मूल रूप से भारत के थे और एरिजोना के चैंडलर में रहते थे। चैंडलर फीनिक्स का एक उपनगर है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest