नीति नियंता, कार्यकर्ता और सामाजिक टिप्पणीकार हमेशा से इस बात को मानते और आश्वस्त करते रहे हैं कि कट्टरता का मुकाबला करने और किसी भी समाज को अधिक समावेशी बनाने का सबसे अच्छा तरीका विभिन्न आस्थाओं और संस्कृतियों की समग्र समझ को शुरू से विकसित करना है। इस लिहाज से यूटा और मिसिसिपी में राज्य के सामाजिक अध्ययन पाठ्यक्रम में सिखी (सिख धर्म और उसकी प्रथाओं से जुड़ी शिक्षा) शुरू करने की पहल की गई है।

यूटा और मिसिसिपी अमेरिका में 15वें और 16वें ऐसे राज्य बन गए हैं जिन्होंने सिख धर्म और उसकी प्रथाओं को अपने स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया है। इन राज्यों ने इस महीने की शुरुआत में इस पाठ्यक्रम को शुरू किया है। इसके तहत पब्लिक स्कूल के बच्चों को सिख धर्म, उसके इतिहास और विश्व के अन्य प्रमुख धर्मों के साथ-साथ अमेरिकी जीवन में योगदान के बारे में बताया जाएगा।