Skip to content

इजराइल से लौटे भारतीयों ने कहा, हालात सामान्य होने पर वापस जाएंगे

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार भारतीयों को दुनिया भर में सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इजराइल से जो भी भारतीय वापस आना चाहेंगे, हम उन सभी को वापस लाने का कार्य करेंगे।

संतोष

युद्धग्रस्त इजराइल से 212 भारतीयों का पहला जत्था वापस स्वदेश लौट आया है। भारतीय यात्रियों को ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत विशेष विमान से दिल्ली लाया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर इनकी  अगवानी केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने की।

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार भारतीयों को दुनिया भर में सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस दौरान इजराइल से वापस लौटने वाले भारतीयों ने कहा कि वे भारत सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई सेवा के लिए उसका धन्यवाद करते हैं। वहां पर स्थिति आने वाले दिनों में गंभीर हो सकती है। यही वजह है कि उन्होंने वापस स्वदेश लौटने का फैसला किया है। हालांकि इनमें से कई भारतीयों का यह कहना था कि इजराइल में स्थिति सामान्य होने के बाद वह वापस जाना चाहेंगे। इसकी वजह यह है कि भारतीयों के लिए इजरायल काफी सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण व्यवहार रखता है। वहां पर भारतीयों के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं होता है। 

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार भारतीयों को दुनिया भर में सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इजराइल से जो भी भारतीय वापस आना चाहेंगे, हम उन सभी को वापस लाने का कार्य करेंगे। यह हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है। दुनिया में भारतीय कहीं भी रहे, उनकी सुरक्षा को लेकर भारत सरकार लगातार सजग और सतर्क रहती है। यही वजह है कि जब भी दुनिया के किसी भी देश में आपात स्थिति उत्पन्न हुई है। भारत सरकार हमेशा से अपने नागरिकों को वहां से सकुशल वापस लाने के लिए कार्य करती रही है। 

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इजराइल में रहने वाले भारतीयों को वापस लाने के लिए सक्रियता और तेज की जाएगी। इसके लिए एयर इंडिया के विमान के साथ ही निजी विमान कंपनियों और एयरफोर्स के विमान को भी तैयार रखा गया है। भारत सरकार इजराइल में मौजूद अपने दूतावास और वहां की स्थानीय सरकार के संपर्क में है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि फिलीस्तीन या गाजा पट्टी में रहने वाले भारतीयों को भी वापस लाने को लेकर सरकार कदम उठाएगी। हालांकि इन जगहों पर रहने वाले भारतीयों को सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित रास्तों से किसी अन्य देश में प्रवेश करें। इसके लिए फिलिस्तीन और इजरायल के आसपास मौजूद सभी देशों के साथ भारत सरकार ने बात की है। जिससे उनके बॉर्डर के माध्यम से भारतीय पहले उनके देश और उसके बाद भारत आने में सफल हो पाए। उन्हें बॉर्डर पर किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

Comments

Latest