Skip to content

बच्चों-बेघरों को पारसीपनी रोटरी इंटरनेशनल ने सर्दी में दिया बड़ा सहारा

सालाना विंटर कोट कार्यक्रम में बच्चों को 1000 नए कंबल और बेघरों को 100 विंटर कोट प्रदान किए गए। इसके अलावा मॉरिस काउंटी के पांच संगठन- टेबल ऑफ होप, होप1, जर्सी बैटर्ड विमिंस सर्विस, सेंट एन चर्च और सेंट पीटर्स चर्च की दिल खोलकर सहायता की गई।

पारसीपनी रोटरी इंटरनेशनल के सालाना विंटर कोट अभियान के दौरान उपस्थित स्वयंसेवी और अतिथिगण।

जरूरतमंदों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इसी उद्देश्य के साथ पारसीपनी रोटरी इंटरनेशनल ने अपना सालाना विंटर कोट कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों को 1000 नए कंबल और बेघरों को 100 विंटर कोट प्रदान किए गए।

इसके अलावा मॉरिस काउंटी के पांच संगठन- टेबल ऑफ होप, होप1, जर्सी बैटर्ड विमिंस सर्विस, सेंट एन चर्च और सेंट पीटर्स चर्च की दिल खोलकर सहायता की गई। इस आयोजन में विभिन्न परिवारों, कारोबारियों, रोटरी के सहयोगी संगठनों, गांधीवादी सोसाइटी, TFASNJ, NRIVA, वसावी सोसाइटी, ओम श्री साईं बालाजी मंदिर और अन्य व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर दान और सहयोग दिया।

विंटर कोट एंड ब्लैंकेट दान कार्यक्रम में पारसीपनी के मेयर जेम्स बारबेरियो, काउंसिल अध्यक्ष लोरेटा ग्रैगनानी, उपाध्यक्ष माइकल डेपिएरो, काउंसिलमेन पॉल कैरीफी और फ्रैंक नेग्लिया ने भी हिस्सा लिया। पारसीपनी में रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष संतोष पेड्डी, निदेशक चंद्र मुलिंती, एन ग्रोसी, डॉ रवि मद्दाली, निखिल पटेल, बेट्टी लू डीक्रॉस, अनिल पुलिगाला, यल्का पडिला की कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही।

आयोजन में गांधीवादी सोसायटी के वरिष्ठ निदेशक राजेंद्र डिचपल्ली के अलावा एनजेटीएफएएस के महासचिव मधु राचाकुला, रवि अन्नदानम, नागा महेंद्र वेलीशाला, रवि पेड्डी, गंगाधर वुप्पला, राज कोठामासु, सुब्बा राव सन्निधी, सूर्य नारायण मद्दुआल और टीपी श्रीनिवास राव का भी सहयोग रहा। संस्था ने सभी दानदाताओं और सहयोगियों के साथ-साथ क्रिप्टन वॉरियर्स रोबोटिक्स की टीम एनजे-स्टेट चैंपियंस को विशेष धन्यवाद दिया।

Comments

Latest