व्हाइट हाउस के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में विकास, मजबूती और सुधार की बड़ी क्षमता है। अमेरिका और राष्ट्रपति जो बाइडेन जब वैश्विक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए दुनिया में दोस्तों की तरफ देखते हैं तो भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी पहले आते हैं।
अधिकारी ने कहा कि बाइडन और व्हाइट हाउस भारत के साथ रिश्तों को सबसे महत्वपूर्ण संबंधों के रूप में देखते हैं। इन संबंधों में विकसित होने, मजबूत करने और सुधार करने की बड़ी क्षमता है। हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साल 2022 इस दिशा में अच्छा वर्ष साबित हुआ। आने वाला साल इससे भी अधिक अच्छा रहेगा क्योंकि हमारे पास क्वाड शिखर सम्मेलन का मंच है और भारत के पास अब जी20 की अध्यक्षता है।