कनाडा के रास्ते अमेरिका में अवैध रूप से घुसे दो भारतीय समेत पांच लोगों को अमेरिकी सीमा अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी तीन लोगों में नाइजीरिया, मैक्सिको और डोमिनिकन गणराज्य के निवासी हैं। यूएस कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन यानी CBP ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी के खिलाफ आव्रजन कानून के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की जा रही है।
CBP ने एक बयान में बताया कि डेट्रायट सेक्टर के सीमा गश्ती एजेंटों ने मिशिगन में एलगोनैक के पास घुसपैठ के दौरान पांच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। इन सभी ने नाव के जरिए कनाडा से अमेरिका में प्रवेश किया था।
CBP ने बताया कि 20 फरवरी की देर रात रिमोट वीडियो सर्विलांस सिस्टम की निगरानी में बॉर्डर पैट्रोल ने सेंट क्लेयर नदी पर एक नाव को अंतरराष्ट्रीय सीमा में प्रवेश करते देखा। उन्होंने तुरंत सीमा गश्ती एजेंटों से संपर्क किया और इसकी सूचना दी। यह रास्ता तस्करी के लिए मशहूर है।
सूचना मिलते ही एजेंट वहां पहुंच गए और पांच लोगों को पकड़ लिया। पांचों ने स्वीकार किया कि उन्होंने नाव के जरिए कनाडा से सीमा पार की थी। एजेंटों ने बताया कि उनमें से दो लोग पूरी तरह भीग चुके थे और ठंड से बुरी तरह कांप रहे थे। उन्होंने एजेंटों को बताया कि नाव से उतरते वक्त वे नदी में गिर गए थे।
CBP ने बताया कि पांचों को हिरासत में लेने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए एक स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पूछताछ के दौरान एजेंटों को पता चला कि इनमें से दो भारतीय मूल के थे जबकि बाकी तीन नाइजीरिया, मैक्सिको और डोमिनिकन गणराज्य के मूल निवासी थे। सभी पर अमेरिकी आव्रजन उल्लंघनों के लिए कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य गश्ती एजेंट रॉबर्ट डेनली ने कहा कि तस्करों ने अंधेरे और ठंड का फायदा उठाने की कोशिश की थी। ये लोग चंद रुपयों के लिए लोगों की जान खतरे में डाल देते हैं। लेकिन अमेरिकी अधिकारी सतर्क हैं और इस तरह की घुसपैठ रोकने के लिए मुस्तैद हैं।