Skip to content

चोरी की बियर खरीदना भारतीय-अमेरिकियों को पड़ा भारी, लेने के देने पड़े

अमेरिकी राज्य ओहियो में दो भारतीय-अमेरिकी सहित तीन लोगों पर लगभग 20,000 डॉलर (करीब 16.5 लाख रुपये) की बियर चुराने और खरीदने का आरोप लगा है। केतन कुमार और पीयूष कुमार पटेल को अब अदालत का सामना करना पड़ेगा।

चोरी की बियर खरीदना भारतीय मूल के अमेरिकियों को भारी पड़ गया। (सांकेतिक चित्र) Photo by Jon Parry / Unsplash

अमेरिका में दो भारतीय-अमेरिकी सहित तीन लोगों पर चोरी की बियर खरीदने और बेचने का आरोप लगा है। इस बियर की कीमत लगभग 20,000 डॉलर (करीब 16.5 लाख रुपये) है। तीनों को अगले महीने अदालत का सामना करना पड़ सकता है। मुख्य आरोपी ने लाखों रुपये की बियर उस जगह से उड़ाई थी, जहां वह पिछले साल काम करता था।

यह घटना अमेरिकी राज्य ओहायो की है। आरोप है कि रोनाल्ड पेजुओलो ने अपने पूर्व मालिक के यहां से बियर चुराई और उसे भारतीय मूल को लोगों को बेच दी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, भारतीय मूल के जिन लोगों पर आरोप लगा है, उनके नाम केतन कुमार और पीयूष कुमार पटेल हैं। उन्हें इस हफ्ते महोनिंग की कोर्ट में चोरी की बियर खरीदने के आरोप में पेश किया गया।

अभियोजकों ने अदालत को बताया कि पटेल परिवार यंगस्टाउन वेस्ट साइड स्थित महोनिंग एवेन्यू पर शेंले कैरी आउट और लकी फूड ड्राइव थ्रू चलाते थे। यंगस्टाउन के आर एल लिप्टन वितरक ने बताया कि 37 वर्षीय रोनाल्ड पेजुओलो पिछले साल उनके यहां काम करते थे। आरोप है कि उसने उसी दौरान वितरक के यहां से बियर उड़ाई थी।

अभियोजकों के अनुसार, लिप्टन के संचालकों ने अपने यहां से बियर गायब देखी तो पुलिस से संपर्क किया। सहायक अभियोजक माइक याकोवोन ने कहा कि चोरी हुई बियर की कीमत लगभग 20,000 डॉलर (करीब 16.5 लाख रुपये) है। मामले के मुताबिक पेजुओलो पर बियर चोरी करने का आरोप है जबकि पटेल पर चोरी का सामान खरीदने और अपने पास रखने का आरोप है।

Comments

Latest