17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को लेकर इंदौर शहर के स्थानीय निवासी भी खासे उत्साहित हैं। दुनिया में कोरोना के बढ़ते खतरे के बावजूद स्थानीय नागरिक विदेश से आने वाले प्रवासी मेहमानों को होम स्टे की पेशकश करने के लिए तैयार हैं। विशेष अतिथियों की पसंद को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने घरों को विशेष रूप से सजा-संवारकर तैयार किया है। मेहमानों की हर सुविधा का ख्याल रखने का भी इंतजाम किया गया है।
इंदौर के व्यवसायी धीरज लुल्ला इन दिनों अपने घर को सजाने में व्यस्त हैं। वह अमेरिका से अपने घर में आ रहे एनआरआई अतिथि भरत मांध्यानी के लिए हर जरूरत का सामान जुटा रहे हैं ताकि उन्हें प्रवासी भारतीय दिवस 2023 में भाग लेने के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। वह उनके लिए अपने घर को आरामदायक, स्वस्थ और परेशानी मुक्त बना रहे हैं। मेहमानों के सात दिन के प्रवास के लिए उन्होंने एक पूर्णकालिक ड्राइवर, अटेंडेंट और एक डॉक्टर की व्यवस्था भी कर रखी है।