भारत के जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी 2019 के दिन हुए आंतकी हमले की मंगलवार को चौथी बरसी है। इस अवसर पर लेथपोरा स्मारक पर पुलवामा हमले के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार इस हमले में 19 आतंकवादी शामिल थे जिनमें से 8 मारे जा चुके हैं और 7 को गिरफ्तार कर लिया गया था। इनमें से 4 आतंकी ऐसे हैं जो अब भी जिंदा हैं। इन 4 में से 3 पाकिस्तानी थे।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुलवामा हमले में शहीद हुए सुरक्षा बलों को याद किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।
लेथपोरा स्मारक पर पुलवामा हमले के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कश्मीर के एडिशनल डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि तीन पाकिस्तानियों सहित चार आतंकी अभी भी जीवित हैं। सुरक्षा बल आज भी जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के पीछे लगे हुए हैं। कुमार ने कहा कि JeM के लगभग सभी शीर्ष कमांडरों को निष्प्रभावी कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में JeM में केवल 7-8 स्थानीय और मोसा सोलेमानी सहित 5-6 सक्रिय पाकिस्तानी हैं। पुलिस उनके पीछे है और जल्द ही उन्हें भी बेअसर कर दिया जाएगा। सुरक्षा बल नार्को आतंकवाद और टेरर फंडिंग पर भी शिकंजा कस रहे हैं। अभी तक 41 लाख रुपये पकड़े जा चुके हैं। इसमें से हाल ही में बारामूला में 26 लाख रुपये पकड़े गए थे।
Remembering our valorous heroes who we lost on this day in Pulwama. We will never forget their supreme sacrifice. Their courage motivates us to build a strong and developed India.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2023
उन्होंने बताया कि आतंकी गतिविधियों में शामिल होने वाले ओवरग्राउंड वर्करों की भी धरपकड़ की जा रही है और उनके खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले साल अक्टूबर में 1,600 ऐसे मामले दर्ज किए गए थे। वर्तमान में यह संख्या 950 हो गई है और अब तक 13 लोगों को सजा भी हो चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में कुल 37 स्थानीय आतंकवादी सक्रिय हैं। और इनमें से केवल दो फारूक नल्ली और रियाज छत्री हैं जो पुराने हैं जबकि बाकी हाल ही में शामिल हुए हैं।