12वां विश्व हिंदी सम्मेलन 15 से 17 फरवरी तक फिजी में आयोजित किया जाएगा। फिजी सरकार के साथ इस सम्मेलन का आयोजन करने वाले भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस विश्व हिंदी सम्मेलन का मुख्य विषय 'हिंदी- पारंपरिक ज्ञान से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक' रहेगा। सम्मेलन का आयोजन देनारौ द्वीप कन्वेंशन सेंटर, नाडी, फिजी में किया जाएगा।
पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 1975 में नागपुर, भारत में आयोजित किया गया था। तब से दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इस तरह के 11 सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं। भारत का विदेश मंत्रालय ही 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का नोडल मंत्रालय है। सम्मेलन को व्यवस्थित और सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।