परदेस जाकर 120% अधिक कमाते हैं भारतीय, अकुशल श्रमिकों की आय में 500 % तक की बढ़त!
उच्च आय वाले देशों में जाकर कई बार यह लाभ इतना होता है कि अपने देश में उतना पैसा कमाने में कामगार को दशकों लग सकते हैं। हालांकि यह भी सच है कि प्रवास के लिए शुरुआत में अच्छी-खासी कीमत भी चुकानी पड़ती है।
