Skip to content

NRI की मौत के 11 महीने बाद पत्नी और सास-ससुर पर लगे हत्या के आरोप

बृज नंदन के 26 वर्षीय बेटे अश्विन नंदन सिंह ने अपने पिता की दूसरी पत्नी कमलप्रीत कौर और उनके माता-पिता गुरबख्श सिंह और समरजीत कौर पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनके पिता की हत्या करके सारी संपत्ति अपने नाम कर ली।

सिंगापुर में NRI की मौत के लगभग 11 महीने बाद पुलिस ने उनकी पत्नी और पत्नी के माता-पिता पर गैर इरादतन हत्या के अलावा आईपीसी और आईटी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। सिंगापुर के नागरिक बृज नंदन सिंह सोइन की मार्च 2022 में मौत हो गई थी। मौत की वजह कैंसर बताई गई थी लेकिन अब बृज नंदन के बेटे ने अपनी सौतेली मां पर हत्या के आरोप लगाए हैं।    

बृज नंदन के 26 वर्षीय बेटे अश्विन नंदन सिंह ने अपने पिता की दूसरी पत्नी कमलप्रीत कौर और उनके माता-पिता गुरबख्श सिंह और समरजीत कौर पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनके पिता की हत्या करके सारी संपत्ति अपने नाम कर ली है। एफआईआर के अनुसार अश्विन ने आरोप लगाया कि कमलप्रीत ने बृज नंदन की बॉडी को जलाया जबकि ईसाई धर्म के अनुसार शव को दफनाया जाता है। कमलप्रीत ने ऐसा इसलिए किया ताकि सबूतों को मिटा सके।

Sign here
अश्विन ने आरोप लगाया कि कमलप्रीत ने बृज नंदन की मौत की जानकारी नहीं दी और खातों से पैसे निकाल लिए। Photo by Scott Graham / Unsplash

कमलप्रीत कौर लुधियाना के राय कोट की निवासी हैं जबकि अश्विन सिंगापुर के नागरिक हैं। हालांकि इस वक्त वह चंडीगढ़ के सेक्टर 15 में रहते हैं। अश्विन ने यह शिकायत पंजाब के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के डायरेक्टर के पास की है। अश्विन ने इससे पहले जून 2022 में मोहाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और उसके बाद पंजाब की NRI विंग से भी संपर्क किया था।

अश्विन ने यह भी आरोप लगाया है कि कमलप्रीत ने बृज नंदन की मौत की जानकारी नहीं दी और पहले ही बैंक खातों से पैसे निकाल लिए। अश्विन के अनुसार उसके पिता भारत में कमलप्रीत कौर से मिले थे और दोनों साथ रहने लगे थे। अश्विन की मां के तलाक देने के बाद बृज नंदन ने कमलप्रीत कौर से शादी कर ली।

अश्विन का आरोप है कि कमलप्रीत को जब पता चला कि बृज नंदन को कैंसर है तो उसने उन्हें जीरकपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बृज नंदन की गंभीर हालत के बारे में बताया। इसके बावजूद कमलप्रीत ने डॉक्टरों की सलाह की अनदेखी करते हुए अस्पताल से छुट्टी ले ली और जाली कागजात बनाकर बृज नंदन के खाते से 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।

अश्विन की शिकायत पर पुलिस ने कमलप्रीत और उनके माता-पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 419, 420, 120-बी और आईटी अधिनियम की धारा 66-सी और 66-डी के तहत मामला दर्ज किया है।

Comments

Latest