अटलांटा में भारतीय मूल के अमेरिकी परिवार पर गोलीबारी की गई है। जॉर्जिया में हुई इस घटना में 52 वर्षीय पीनल कुमार पटेल की मौत हो गई और उनकी पत्नी व बेटी घायल हो गई हैं। उनके साथ ये वारदात उस समय हुई, जब वे रात के समय अपने घर की तरफ जा रहे थे।
बिव काउंटी के शेरिफ ऑफिस ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे उन्हें मैकॉन में थोरोब्रेड लेन में 300 ब्लॉक पर गोलीबारी की सूचना मिली थी। पुलिस अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो वहां पर एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी घायलावस्था में मिले। उन्हें गोलियां लगी थीं।