US में नस्लीय भेदभाव के शिकार सिख की पुलिस ने नहीं की मदद, अदालत से मिला इंसाफ

अमेरिका की एक अदालत ने हेट क्राइम के शिकार एक बुजुर्ग सिख के पक्ष में फैसला सुनाया है। पीड़ित बुजुर्ग ने उत्तरी कैलिफोर्निया स्थित शेरिफ कार्यालय में वर्ष 2021 में अपने साथ हुई एक घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन उनकी शिकायत है कि एक महिला ने उनके साथ नस्लभेद करते हुए धमकियां दी लेकिन पुलिस अधिकारियों ने ठीक से जांच नहीं की। अब अदालत ने माना है कि सिख के साथ नस्लीय भेदभाव हुआ था। अदालत ने 25 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया है।  

अमेरिका स्थित एडवोकेसी ग्रुप सिख कोलिशन का दावा है कि 66 वर्षीय रूबल क्लेयर ने सटर काउंटी शेरिफ के कार्यालय और सटर काउंटी के खिलाफ पर्याप्त जांच न करने का आरोप लगाया था। क्लेयर का कहना था कि अदालत के इस फैसले से उन्हें मन की शांति हासिल करने में मदद मिली है। लेकिन इससे भी अधिक महत्वपूर्ण यह है कि मेरे साथ जैसी घटना हुई थी, जैसा मैंने झेला था, सटर काउंटी वैसे किसी दूसरे के साथ न करे।