भारतीय अमेरिकी समुदाय के प्रमुख सदस्यों ने यूएस कैपिटल रेबर्न हाउस कार्यालय भवन में दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रवासी भारतीयों की प्रमुख संस्था इंडियास्पोरा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ऑल अमेरिकन दिवाली, आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन, एसोसिएशन ऑफ इंडियन मुस्लिम ऑफ अमेरिका, धर्मा इन एक्शन, ग्लोबल इंडियन ज्यूइश इंस्टीट्यूट, हिंदू अमेरिका फांउडेशन, जैना और यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल जैसे प्रमुख संगठन भी शामिल हुए।

मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में अमेरिकी प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे, जिनमें राष्ट्रपति जो बाइडेन की वरिष्ठ सलाहकार नीरा टंडन भी थीं, जिन्हें हाल ही में व्हाइट हाउस स्टाफ सचिव के लिए नामित किया गया है। नीरा टंडन उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बाद प्रशासन में सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय अमेरिकी महिला के रूप में कार्य करती हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीपक प्रज्ज्वलित कर हुई। इस दौरान कांग्रेसी अमी बेरा, प्रमिला जयपाल, कांग्रेसी रो खन्ना और कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति ने समुदाय के सदस्यों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में वाइस एडमिरल विवेक मूर्ति ने कहा कि दीपावली का मूल पाठ दूसरों के भीतर प्रकाश को पहचानना और याद रखना है और उस पर ध्यान केंद्रित करना है।