एंडी लेविन ने कहा: वह मोदी वाले इंडिया से प्यार नहीं करते

अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधियों ने भारत में धार्मिक उत्पीड़न को लेकर चिंता व्यक्त की है। उनका यहां तक कहना है कि जिस भारत को वो प्यार करता थे, वो आज का नरेंद्र मोदी वाला भारत नहीं है। दरअसल, 15 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर शिखर सम्मेलन में धार्मिक स्वतंत्रता: चुनौतियां और अवसर नाम से एक वर्चुअल चर्चा का आयोजन किया था, जिसमें सीनेट इडी मार्के, यूएस कांग्रेस प्रतिनिधि मैरी न्यूमेन और एंडी लेविन ने एक साथ बतौर पै​नलिस्ट चर्चा की और इस तरह के विचार व्यक्त किए।

फॉरेन अफेयर्स कमेटी के सदस्य और एशिया, प्रशांत, मध्य एशिया के उपसमिति के उपाध्यक्ष यूएस प्रतिनिधि एंडी लेविन ने कहा, "मैं साल 1978 में भारत गया था। लेकिन आज के नरेंद्र मोदी के इंडिया से मैं वो प्यार नहीं करता जिस इंडिया से मैं पहले प्यार करता था।"