कंगन और झुमके वाली भारतीय मूल की मां ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया दमखम

सुंदरता के साथ-साथ भारतीय महिलाएं ताकत में भी किसी से कम नहीं। भारतीय मूल की नीरू समोता ने ऑस्ट्रेलिया में आईसीएन विक्टोरियन मसल एंड मॉडल चैंपियनशिप में 2 रजत पदक जीते हैं। नीरू ने 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' को बताया कि कोविड के बाद यह अब तक के सबसे बड़े आयोजनों में से एक था। इस बार की स्पर्धा में 732 प्रविष्टियां आई थीं।

इस साल की जीत के साथ ही बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नीरू अब तक 55 पदक जीत चुकी हैं।

पिछले साल भी विक्टोरिया के मून वैली रेस क्लब में आयोजित आई कम्पीट नेचुरल (आईसीएन) स्पर्धा में नीरू ने 2 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक जीते थे। इस साल की जीत के साथ ही बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नीरू अब तक 55 पदक जीत चुकी हैं। वह गर्व के साथ कहती हैं कि यह जीत हम सबकी है। सब लोगों के समर्थन के बिना यह संभव नहीं था।