अमेरिका के चुनावी मौसम में एक कार्टून ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस कार्टून के जरिए महिलाओं के अपमान और जातिवाद के आरोप लगाए जा रहे हैं। कार्टून में ओहायो से सीनेट के रिपब्लिकन उम्मीदवार जेडी वेंस की भारतीय अमेरिकी पत्नी ऊपा चिलुकुरी को निशाना बनाकर राजनीतिक कटाक्ष किया गया है।
यह कार्टून क्लीवलैंड प्लेन डीलर में छपा है जिसमें वेंस कथित तौर पर अपने राजनीतिक विरोधी से कह रहे हैं- मैं केवल इंडियंस नाम बदलने का समर्थन करता हूं। मेरी पत्नी सीनेटर जेडी वेंस की जीवनसाथी के साथ यही चाहती है। इसके बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार जेडी वेंस ने कई आरोप लगाए हैं। वेंस का डेमोक्रेट टिम रेयान के साथ कड़ा मुकाबला है।