भारतीय-अमेरिकी लेखिका आद्रिता मुखर्जी ने यूनिवर्सल टेलीविजन के साथ एक व्यापक समझौता किया है। इसके तहत वे यूएसजी स्टूडियो के सभी प्लेटफॉर्म पर प्रोजेक्ट लिखेंगी, विकसित करेंगी और उनका निर्माण भी करेंगी।
डेडलाइन के अनुसार यह भी समझौते का ही हिस्सा था कि वे किस स्वरूप में डील साइन करेंगी। इस करार के मुताबिक वह एक सह-कार्यकारी निर्माता के रूप में एनबीसी के "क्वांटम लीप" के रीबूट में शामिल होंगी।