कोरोनो महामारी के वक्त पिछले साल छह पायदान गिरी भारतीय पासपोर्ट की रैकिंग में इस साल की शुरुआत में 7 अंक का सुधार हुआ है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की ताजी रिपोर्ट के अनुसार भारतीय पासपोर्ट की रैकिंग अब 83 हो चुकी है, जो पिछले साल 90 थी। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में जापान और सिंगापुर दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट हैं जबकि अफगानिस्तान सबसे नीचे है।

हेनले की रिपोर्ट के अनुसार जापान और सिंगापुर के पासपोर्ट धारक अब दुनिया भर के 192 गंतव्यों में वीजा मुक्त प्रवेश कर सकते हैं जबकि इंडेक्स में सबसे नीचे पायदान पर अफगानिस्तान के पासपोर्ट धारक मात्र 26 देशों में वीजा मुक्त प्रवेश कर सकते हैं। जर्मनी और दक्षिण कोरिया नवीनतम रैंकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। इन दोनों देशों के पासपोर्ट धारक 190 गंतव्यों पर बिना वीजा के जा सकते हैं।